व्यापारियों ने सुरक्षा बैठक का किया बहिष्कार। बैठक को लेकर नाराजगी।
मदन मोहन (चंदौली)
दिनांक 27अगस्त 2025 को समय दोपहर 2:00 बजे चंदौली जिले के व्यापारी बंधुओं से अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर जी (IPS) की उपस्थिती मे पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई। जिसमें जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने किया। बैठक में व्यापारियों ने सैम्पलिंग विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के साथ अवैध धन उगाही को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि सेम्पलिंग विभाग के भ्रष्ट अधिकारी पर कड़ी करवाई की जाय। इसी बात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर भड़क गये और व्यापारियों को डाटने लगे और मीटिंग से जाने की बात कहने लगे। तभी अपर पुलिस अधीक्षक के इस प्रकार के आचरण और व्यवहार को देखकर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने व्यापारियों के प्रति इस प्रकार का दुर्व्यवहार देखकर तुरंत व्यापारियों के साथ बैठक का बहिष्कार करते, हुये बैठक से चल दिये। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी द्वारा इस घटना की जानकारी देने के लिये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर द्वारा व्यापारियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार की बात रखी। साथ ही सेम्पलिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में व्यापारियों को सेम्पलिंग का भय दिखाकर उत्पीड़न और अवैध धन उगाही किया जा रहा है, जिससे जिले के व्यापारी काफी पीड़ित है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग रखी। जिसपर जिलाधिकारी ने जांच कर कारवाई करने की बात कही और तत्काल अपर जिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही और उन्होंने कहा कि आगे से व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किसी के द्वारा नहीं किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से - चंद्रेश्वर जायसवाल,अशोक केशरी, राकेश मोदनवाल, महमूद आलम, गुरदीप सिंह, भानु यादव, अशोक मौर्य, अभिमन्यु प्रजापति, रामजियावन यादव, मदन मोहन, गुलाम गौस, जुनेद अंसारी, सतनाम सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संतोष जायसवाल, जावेद अंसारी, सुशील शर्मा, राजकुमार पाल, गुलाब चन्द्र केशरी, राजेश बाबा, लालसाहब, छोटेलाल, जब्बार खां, राजेश मोदनवाल, हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, प्रदीप कुमार, शंकर गुप्ता, राजीव अग्रहरी, अरविन्द सेठ, अशोक मौर्य, इमरान, कैलाश यादव, बबलू सेठ सहित काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ